कुछ सूखे से आँसू हैं.
एक दिल टूटा सा है,
कुछ अनकहे जज़्बात हैं.
दूसरों की आँखों
में चमकते सपने है,
मेरी पलकों पे
कुछ टूटे ख्वाब हैं,
एक अनचाहा एहसास है,
दिल में मचलती एक प्यास है,
छूटा एक रिश्ता है,
बस एक सिसकता सन्नाटा है.
उस राह को तकते है,
वीरान जो बरसो से है,
बुझा हुआ दिल का दिया है,
फिर भी बाती जलती है.
हर साँस खोखली सी है,
धड़कने बज़ुबान है,
रोशनी के परवाने जो है,
अंधेरो में महफूज़ है.